Categories

April 11, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

CTET 2021 की दूसरी शिफ्ट की परीक्षा स्थगित, नाराज छात्रों का फूटा गु्स्सा

1 min read
CTET 2021 Exam Postponed

CTET 2021 (Photo-Twitter)

नई दिल्ली. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (CTET 2021)  के परीक्षा के पहले दिन ही सीबीएसई की पोल खुल गई. टेक्निकल समस्या के चलते परीक्षा की दूसरी पाली को रद्द (CTET 2021 Exam Postponed) करना पड़ा. छात्रों को सीबीएसई की तरफ से एक मैसेज भी जारी किया गया, जिसमें परीक्षा स्थगित करने की बात कही गई.

वहीं परीक्षा रद्द (CTET 2021 Exam Postponed) होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने सीबीएसई के परीक्षा सिस्टम को लेकर सवाल खड़े किये. वहीं देश के कई हिस्सों में छात्र सड़क पर उतर गये और अपना विरोध जताया. छात्रों ने मेरठ में हाइवे को जाम कर सीबीएसई के खिलाफ नारेबाजी की.

बता दें कि सीबीएसई ने 16 दिसंबर 2021 से लेकर 13 जनवरी 2022 तक सीटीईटी परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की थी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित कराई जानी है. बोर्ड ने फिलहाल 16 से 31 दिसंबर 2021 तक की सीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड (CTET admit card) जारी किये गये हैं.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही पेपर लीक होने की वजह से यूपीटीईटी का एग्जाम भी रद्द हो गया है. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से छात्रों में नाराजगी देखने को मिल रही है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *