Categories

April 12, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

CWG 2022: वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने दिलाया भारत को एक और मेडल, वेटलिफ्टिंग में 7वां पदक

1 min read
Harjinder Kaur

(Photo-ANI Twitter page)

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में वेटलिफ्टिंग में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. सोमवार को भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में सातवां मेडल अपने नाम किया. वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर (Harjinder Kaur) ने 71 किलो भारवर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया. कॉमनवेल्थ गेम्स में अब भारत के कुल मेडल की संख्या नौ हो गई है.

महिलाओं की 71 किलोग्राम वेट कैटिगरी में हरजिंदर कौर ने 212 kg वजन उठाकर पदक अपने नाम किया. उन्होंने स्नैच में 93 kg वजन उठाया था, जबकि क्लीन एंड जर्क में 119 kg वजन उठाया.  क्लीन एंड जर्क में अपने प्रयास खत्म करने के बाद वह चौथे स्थान पर थीं,  मगर नाइजीरिियन वेटलिफ्टर के तीनों प्रयास फेल होने की वजह से हरजिंदर कौर का कांस्य पदक पक्का हुआ.

कौन हैं हरजिंदर कौर: 

हरजिंदर कौर (Harjinder Kaur) का जन्म पंजाब के नाभा (पटियाला जिला) के पास मेहस गांव में हुआ था. हरजिंदर शुरूआत में नाभा के सरकारी गर्ल्स स्कूल में कबड्डी खेलती थीं. जब वह पहली बार आनंदपुर साहिब में कॉलेज गईं तो तो कोच सुरिंदर सिंह ने उन्हें कॉलेज कबड्डी टीम में भेज दिया. अगले साल जब कोच परमजीत शर्मा ने उनकी प्रतिभा को देख तो उन्होंने कौर को पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के स्पोर्ट्स विंग में भेज दिया, जहां से उन्होंने वेटलिफ्टिंग में अपना करियर बनाया.

2022 में उन्होंने ओडिशा में सीनियर नेशनल में 71 किग्रा वर्ग में 208 किग्रा (स्नैच में 92 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 116) की कुल लिफ्ट के साथ स्वर्ण पदक जीता था, इसके बाद उन्हें नेशनल टीम में इंट्री मिली. अपने पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने मेडल अपने नाम किया.

बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने अब तक 3 गोल्ड, 3 सिल्‍वर और 3 ब्रॉन्‍ज मेडल जीते हैं, वहीं लॉन बॉल्स और बैडमिंटन में भी भारत का पदक पक्का हो गया है.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *