Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

CWG 2022: भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने पांचवीं बार सेमीफाइनल में बनाई जगह, वेल्स को 4-1 से हराया

1 min read
India vs wales

(Photo-Doordarshan Twitter page(

भारतीय पुरूष हॉकी टीम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (C0mmonwealth Games 2022) के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. बुधवार को भारतीय टीम ने वेल्स  (India vs wales) को 4-1 से मात देकर पांचवीं बार सेमीफाइनल में इंट्री ली है. इससे पहले भारतीय टीम ने  1998, 2010, 2014 और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

भारत और वेल्स (India vs wales) के बीच खेले गये मैच में पहला क्वार्टर गोलरहित रहा. दूसरे क्वार्टर में भारत के हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिये गोल किया. दूसरे क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह ने एक बार फिर पेनल्टी कॉर्नर के जरिये गोलकर भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया. हाफ टाइम तक भारतीय टीम 2-0 से आगे थी. तीसरे क्वार्टर के 41वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर ललित उपाध्याय के डिफ्लेक्शन को वेल्स के खिलाड़ी ने शरीर से रोका, जिसके बाद भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला,

हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक के जरिये एक और गोलकर मैच में हैट्रिक लगाया. आखिरी क्वार्टर में गुरजंत सिंह ने शानदार फील्ड गोल किया और भारत के स्कोर को 4-0 कर दिया. वेल्स के लिए एकमात्र गोल गैरेथ फरलोंग ने ड्रैग फ्लिक से किया.

भारतीय टीम इस जीत के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई है.इंग्लैंड को ग्रुप में टॉप करने के लिए कनाडा के खिलाफ 15 गोल करने होंगे. ऐसा नहीं हुआ तो भारतीय टीम ग्रुप-बी में शीर्ष पर ही रहेगी और भारत को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से नहीं भिड़ना होगा.

READ: CWG 2022: भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने कनाडा को 8-0 से हराया, महिला टीम सेमीफाइनल में पहुंचीं

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय पुरूष हॉकी का प्रदर्शन:

भारत ने पहले मैच में घाना को 11-0 से हराया.

दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 4-4 से ड्रॉ खेला.

तीसरे मैच में भारत ने कनाडा को 8-0 से रौंदा

भारत ने ग्रुप के आखिरी मैच में वेल्स को 4-1 से हराया.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *