Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में मिला भारत को पहला गोल्ड, मीराबाई चानू ने जीता स्वर्ण पदक

1 min read
Mirabai Chanu

(Photo-Social Media)

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारत को पहला गोल्ड मेडल मिल गया है. भारत की मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने वेटलिफ्टिंग में 49 किलोवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. अपने से चार गुणा ज्यादा वजन उठाकर मीराबाई ने यह कारनाम किया. वेटलिफ्टिंग में भारत का यह तीसरा पदक है, इससे पहले संकेत महादेव सिल्वर और गुरुराजा पुजारी कांस्य पदक जीत चुके हैं.

मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने स्नैच राउंड में 88 किलो का वजन उठाया, वहीं क्लीन एंड जर्क राउंड में उन्होंने 113 किलो का वजन उठाया. मीराबाई चानू ने 201 किलो के वजन के साथ गोल्ड मेडल जीता. 49 किलोवर्ग में मीराबाई ने अपने से चार गुणा (201 किलो) वजन उठाया. मॉरीशस की खिलाड़ी को रजत पदक मिला. मॉरीशस की खिलाड़ी ने 172 किलो वजन उठाया. मीराबाई की जीत इसलिये भी खास है, क्योंकि दूसरे नंबर पर रही मॉरीशस की खिलाड़ी और मीराबाई के बीच अंतर 29 किलो का रहा. कनाडा की खिलाड़ी ने 171 किलो के वजन के साथ कांस्य पदक जीता.

READ: कॉमनवेल्थ गेम्स में संकेत महादेव ने भारत को दिलाया पहला मेडल, पिता चलाते हैं पान की दुकान

कोच और परिवार को समर्पित किया मेडल:

जीत के बाद मीराबाई चानू ने कहा कि गोल्ड जीतने को लेकर काफी खुश है. उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम में मेरा मुकाबला खुद से था और मैने उसे लेकर तैयारी की थी. उन्होंने कहा कि मेरा अगला टारगेट वर्ल्ड चैंपियनशिप का है. मीराबाई चानू ने अपने कोच विजय और परिवारवालों को अपना मेडल समर्पित किया.

ALSO READ: ट्रक ड्राइवर के बेटे गुरुराजा पुजारी ने जीता कांस्य पदक, वेटलिफ्टिंग में भारत को दूसरा मेडल

मीराबाई चानू इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकी थी, इसके अलावा वह ओलंपिक में सिल्वर मेडल भी जीत चुकी है.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *