Categories

April 17, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में संकेत महादेव ने भारत को दिलाया पहला मेडल, पिता चलाते हैं पान की दुकान

1 min read
Sanket Mahadev

(Photo-Social Media)

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का मेडल का खाता खुल गया है. वेटलिफ्टिंग में संकेत महादेव (Sanket Mahadev) ने भारत को पहला मेडल दिलाया है. शनिवार को वेटलिफ्टर संकेत महादेव ने 55 किग्रा के फाइनल में सिल्वर मेडल जीता. गोल्ड मलेशिया के मो अनीद के नाम रहा. संकेत महादेव ने कुल 248 किलोग्राम वजन उठाकर मेडल अपने नाम किया. संकेत काफी सामान्य परिवार से आते हैं और उनके पिता पान की दुकान चलाते हैं.

संकेत महादेव (Sanket Mahadev) ने स्नैच के पहले ही प्रयास में 107 किग्रा का वजन उठाया, उन्होंनें दूसरे प्रयास में 111 किग्रा और तीसरे प्रयास में 113 किग्रा का वजन उठाकर स्नैच में सबसे ज्यादा स्कोर किया. वहीं  क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में संकेत ने 135 KG का वजन उठाया. दूसरे प्रयास (139 किलो) में वह चोटिल हो गये, बावजूद इसके उन्होंने गोल्ड के लिये प्रयास किया, मगर वह गोल्ड नहीं जीत सके. संकेत महादेव ने मेडल को देश के जवानों को अपना मेडल समर्पित किया है.

कौन हैं संकेत महादेव:

तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन और पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले संकेत (Sanket Mahadev)  महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. वह कोल्हापुर के शिवाजी विश्वविद्यालय में इतिहास के छात्र हैं. संकेत ने खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2020 और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 में स्वर्ण पदक जीता था. महाराष्ट्र के सांगली में उनके पिता की पान की दुकान चलाते हैं. संकेत ने इस साल फरवरी में सिंगापुर वेटलिफ्टिंग इंटरनेशनल में 256 किग्रा (स्नैच में 113 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 143 किग्रा) उठाकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *