Categories

March 29, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

देवघर रोपवे हादसा: 32 लोगों को अब तक सुरक्षित निकाला गया, सामने आया दिल दहलाने वाला वीडियो

1 min read
Deoghar Ropeway hadsa

(Photo-Social media)

देवघर. झारखंड के देवघर के त्रिकुट पहाड़ (Deoghar Ropeway Accident) पर फंसे 32 लोगों को रेसक्यू ऑपरेशन के जरिये सुरक्षित बाहर निकाल गया है. सोमवार को रेसक्यू ऑपरेशन के दौरान एक व्यक्ति हेलिकॉप्टर में चढ़ने के दौरान गिर गया और उसकी मौत हो गई, जिसके बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या दो हो गई है. अभी भी चार ट्रॉलियों में करीब 12 लोग फंसे हुये हैं, जिन्हें मंगलवार की सुबह रेसक्यू किया जायेगा.

एनडीआरएफ, इंडियन आर्मी, इंडियन एयरफोर्स और आईटीबीपी के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर सोमवार को 48 लोगों में से 32 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. एक व्यक्ति रस्सी के जरिये हेलिकॉप्टर में चढ़ने (Deoghar Ropeway Accident) में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. व्यक्ति के हेलिकॉप्टर से गिरने का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो:

क्या है पूरी घटना:

रविवार को रामनवमी होने के कारण बड़ी संख्या में लोग त्रिकुट पर्वत पर पहुंचे थे. पहाड़ पर बने मंदिर की तरफ एक साथ 26 ट्रॉलियाँ रवाना की गई थीं, जिससे रोपवे की तारों पर अचानक लोड बढ़ा और रोलर टूट (Deoghar Ropeway Accident) गया. घटना के बाद तीन ट्रॉलियां पहाड़ से टकरा गईं और दो नीचे गिर गई. इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गये. वहीं 8 ट्रॉली में सवार लगभग 48 लोग 2000 फीट ऊंचा हवा में लटक गये.रात भर उऩ्हें ट्रॉली में ही गुजराना पड़ा.

सोमवार को रेसक्यू ऑपरेशन के जरिये 34 लोगों को निकाला गया, जबकि एक व्यक्ति की हेलिकॉप्टर में चढ़ने के दौरान गिरने से मौत हो गई. 12 लोग अभी भी ट्रॉली में फंसे हैं, जिन्हें खाना और पानी पहुंचाया जा चुका है. मंगलवार की सुबह इन्हें निकाला जायेगा. स्थानीय लोगों ने रोपवे संचालक को घटना का जिम्मेवार बताया है. लोगों का कहना है कि एक बार में 12 ट्रॉली के बदले 26 ट्रॉली को खोल दिया गया, जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हुआ.

देश प्रदेश की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.