Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पर मैच फिक्सिंग का आरोप, आईसीसी ने किया सस्पेंड

आईसीसी ने लंका प्रीमियर लीग में कथित तौर पर मैच फिक्स करने की साजिश रचने और भ्रष्टाचार के आरोप में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डेवोन थॉमस को निलंबित कर दिया है. थॉमस को यूएई के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज में चुना गया था.

आईसीसी की तरफ जारी बयान के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और कैरेबियाई प्रीमियर लीग की ओर से आईसीसी ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी डेवोन थॉमस पर भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत सात मामलों में आरोप लगाए हैं और उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है. उन्हें 14 दिन जवाब देने के लिए समय दिया गया है.

33 साल के थॉमस वेस्टइंडीज के लिये एक टेस्ट, 21 वनडे और 12 टी20 खेला है. वह आखिरी बार दिसंबर 2022 में वेस्टइंडीज टीम के लिए टेस्ट खेलते नजर आए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.