Categories

April 17, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

WTC फाइनल: कमेंट्री में डेब्यू करने जा रहा यह भारतीय खिलाड़ी, गावस्कर ने दी बधाई

1 min read
Dinesh Karthik

WTC Final

भारत- न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) खेला जाना है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में इस बार कमेंट्री में नई आवाज सुनाई देगी. 36 साल के दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) पहली बार कमेंट्री टीम में डेब्यू करने जा रहे हैं. दिग्गज बल्लेबाज और कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने दिनेश कार्तिक को इसके लिये बधाई दी है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में कॉमेंट्री के लिए आईसीसी की तरफ से दो भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों को चुना गया है. इसमें पहला नाम सुनील गावस्कर का है, जबकि दूसरा नाम दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का है. गावस्कर और दिनेश कार्तिक दोनों इंग्लैंड पहुंच चुके हैं.

Image

 

गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार्तिक के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘जब मैं भारतीय क्रिकेट टीम का सलाहकार था तब उन्होंने टेस्ट टीम में डेब्यू किया था. अब वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के जरिये कॉमेंट्री की दुनिया में कदम रखेंगे. मुझे पूरा भरोसा है कि वह यहां भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. गुड लक डीके.’ गावस्कर के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने लिखा है कि ‘आपके साथ काम कर मुझे खुशी होगी. शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया सर.’

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन का दावा, UAE में होगा टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दो भारतीय कमेंटेटर के अलावा इंग्लैंड के नासिर हुसैन और माइकल अर्थटन भी शामिल हैं. वहीं न्यूजीलैंड के साइमन डुल को भी कमेंट्री पैनल में रखा गया है.

3 thoughts on “WTC फाइनल: कमेंट्री में डेब्यू करने जा रहा यह भारतीय खिलाड़ी, गावस्कर ने दी बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *