धोनी के रिटायरमेंट के बाद दिनेश कार्तिक ने जर्सी नंबर- 7 को लेकर की यह मांग
1 min read
Dhoni and Dinesh Kartik
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। धोनी के रिटायरमेंट के बाद दुनिया भर के तमाम क्रिकेटर्स उन्हें भविष्य के लिये शुभकामना दे रहे हैं। धोनी की जर्सी का नंबर- 7 है, अब यह भी सवाल उठ रहा है कि सात नंबर जर्सी का क्या होगा। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने सात नंबर जर्सी को रिटायर करने की मांग की है।
बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने मांग की है कि धोनी के सम्मान में यह जर्सी नंबर रिटायर कर दिया जाए। उन्होंने ट्वीटर परव फोटो शेयर कर इस जर्सी को रिटायर करने की मांग की। बता दें कि इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulakar) की 10 नंबर की जर्सी को रिटायर किया जा चुका है।
बता दें कि शनिवार की शाम धोनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर पर रिटायरमेंट का ऐलान किया था। धोनी ने लिखा था कि अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद। शाम 07:29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिए।
धोनी के रिटायरमेंट के कुछ देर बाद क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा कि मैं भी इस यात्रा में शामिल होना चाहता हूं।
बता दें कि धोनी और रैना ने लगभग क्रिकेट की शुरूआत एक साथ ही की थी। कई बार ऐसे मौके आये, जब इन दोनों बल्लेबाजों को टीम को अपनी पारी से जीत दिलाई। आईपीएल में भी धोनी और रैना एक ही टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ खेलते हैं।