Domestic flight service

बड़ी खुशखबरी: बिहार के इस शहर से 25 अक्टूबर से शुरू होगी घरेलू विमान सेवा, शेड्यूल भी तैयार

पटना. मिथिलांचल के लोगों के बड़ी खुशखबरी है। दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport)  से 25 अक्टूबर से घरेलू विमान सेवा (Domestic Flight Service) की शुरूआत हो जायेगी। इसे लेकर शे़ड्यूल भी तैयार कर लिया गया है। दरभंगा एयरपोर्ट शुरू हो जाने से उत्तर बिहार खासकर मिथिलांचल इलाके के लोगों को पटना नहीं जाना होगा।

रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम (Regional Connectivity Scheme) के तहत इन विमान सेवाओं की शुरूआत की जा रही है। स्पाइसजेट दरभंगा से मुंबई, दिल्ली और बैंगलुरू के लिये हवाई सेवाओं की शुरूआत करेगी। पहली विमान सेवा बैंगलुरू के लिये होगी। जबकि आखिरी फ्लाइट दिल्ली के लिये रवाना होगी।

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, अब बिहार के निवासी ही प्राइमरी स्कूल में बनेंगे शिक्षक 

दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) पर अभी रनवे की फिनिशिंग और अप्रोच रोड के निर्माण का कार्य चल रहा है। इस काम को अगले महीने तक पूरा कर लिया जायेगा। बारिश की वजह से अभी काम में बाधा आ रही है। 24 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका निरीक्षण किया था।

लोक गायिका शारदा सिन्हा कोरोना पॉजिटिव, वीडियो जारी कर कहा, आपकी दुआएं बहुत जरूरी 

शेड्यूल भी तैयार:

दरभंगा- बैंगलुरू विमान सेवा- सुबह 11.15 बजे पहला विमान बैंगलुरू से दरभंगा पहुंचेगा। आधे घंटे बाद 11.45 में वापस बेंगलुरू के लिये रवाना होगा।

दरभंगा- मुंबई विमान सेवा- दिल्ली से दोपहर 12.10 बजे विमान दरभंगा पहुंचेगा। 12.40 बजे दिल्ली के लिये वापस रवाना होगा।

दरभंगा दिल्ली विमान सेवा-  दिल्ली से शाम 3.55 बजे विमान दरभंगा पहुंचेगा और फिर शाम 4.25 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगा।