Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

ENG vs WI: इंग्लैंड की पहली पारी 204 रन पर सिमटी, जेसन होल्डर ने लिये छह विकेट

1 min read
ENGLAND vs West indies

ENGLAND vs West indies

वेस्टइंडीज (West Indies) के कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) और शेनन गैब्रिएल (Shannon Gabriel) की धारदार गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड (England) की टीम साउथैम्पटन टेस्ट की पहली पारी में 204 रन पर ढेर हो गई। जेसन होल्डर (Jason Holder) ने छह और शेनन गैब्रियल (Shannon Gabriel) ने चार विकेट हासिल किया। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान बेन स्टोक्स (43 रन) ने बनाये। बेन स्टोक्स के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 35 रन की पारी खेली। रॉरी बर्न्स ने 30 और डॉम बेस ने नाबाद 31 रन बनाये।

इंग्लैंड की पारी के जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिये हैं। क्रेग ब्रैथवेट 20 और शाई होप 03 रन पर नाबाद हैं। जॉन कैम्पबेल 28 रन बनाकर एंडरसन का शिकार बने |

इससे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिये उतरी इंग्लैंड़ की टीम को दूसरा झटका 48 रन के स्कोर पर लगा, जब शेनन गैब्रियल ने जो डेनली को 10 रन के स्कोर पर पैवेलियन भेज दिया। गैब्रियल ने जल्द की इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया, जब उन्होंने टीम के 51 रन के स्कोर पर रॉरी बर्न्स को एलबीडब्लयू आउट किया। जेसन होल्डर ने जैक क्रॉले को अपना शिकार किया। ओली पोप ने भी निराश किया और 12 रन के निजी स्कोर पर होल्डर का शिकार बने। एक समय 87 रन पर इंग्लैंड ने पांच विकेट गवां दिये थे, लेकिन फिर कप्तान बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने 67 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। होल्डर ने इस जोड़ी को तोड़ा और बेन स्टोक्स को 43 रन के स्कोर पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद एक के बाद एक इंग्लैंड को तीन झटके लिये। आखिरी विकेट के लिये डॉम बेस (नाबाद 31 रन) और जेम्स एंडरसन के बीच 30 रन की साझेदारी हुई। जेसन होल्डर ने 20 ओवर में 42 रन देकर छह विकेट जबकि गैब्रियल ने 15.3 ओवर में 62 रन देकर चार विकेट हासिल किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *