Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Eng vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने जीता तीसरा टी- 20 मैच, इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

1 min read
Australia won third t-20 match

ऑस्ट्रेलिया ने जीता तीसरा टी- 20 मैच ( फोटो- ट्विटर)

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने मंगलवार को खेले गये तीसरे और आखिरी टी- 20 मैच में इंग्लैंड (England) को पांच विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिये 146 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इंग्लैंड ने इस हार के बाद भी टी- 20 सीरीज (England Australia T-20 Series) 2-1 से अपने नाम कर लिया। जोस बटलर (Jos Buttler) को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ टी- 20 रैंकिंग में अपना पहला स्थान बचा लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। इंग्लैंड की टीम ने जानी बेयरेस्टो के 55 रन (44 गेंद) की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट खोकर 145 रन बनाये। डेनली ने 29, कप्तान मोईन अली ने 23 और डेविड मलान ने 21 रन बनाये। मॉर्गन की अनुपस्थिति में मोईन अली को कप्तानी का जिम्मा दिया गया था। जंपा ने दो विकेट लिये, जबकि स्टॉर्क, हेजलवुड, रिचर्डसन और एगर को एक- एक विकेट मिला।

बिग बैश लीग में खेलते नजर आ सकते हैं युवराज सिंह, तीन दिसंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने संभलकर शुरूआत की। वाडे और फिंच ने ओपनिंग में 31 रन जोड़े। वाडे 14 रन बनाकर आउट हुए। फिंच ने 39 और ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने आये स्टॉयनिस ने 26 रन की पारी खेली। मैक्सवेल (छह रन) और स्टीव स्मिथ (तीन रन) एक बार फिर फ्लॉप रहे। मिशेल मार्श नाबाद 39 रन (36 गेंद) और एश्टन एगर नाबाद 16 रन (13 गेेंद) ने टीम को 19.3 ओवर में जीत दिला दी। आदिश रशीद ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिया।

CPL 2020: सैमी की टीम St Lucia Zouks फाइनल में पहुंची, गुयाना को 10 विकेट से हराया

इंग्लैंड ने हार के बावजूद सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया। पहले टी- 20 मैच में इंग्लैंड ने दो रन से जीत हासिल की थी। वहीं दूसरा मैच इंग्लैंड ने छह विकेट से जीता था। जोस बटलर मैन ऑफ द सीरीज चुने गये। टी- 20 सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 11 सितंबर से वनडे सीरीज खेली जायेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *