Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

ENG V NZ: टिम साउदी का कहर, इंग्लैंड की पहली पारी 275 रन पर सिमटी, न्यूजीलैंड को मजबूत बढ़त

1 min read
Tim Southee

Tim Southee (Photo-twitter)

टिम साउदी (Tim Southee) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड (ENG VS NZ) के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में मजबूत बढ़त हासिल कर ली है. खेल के चौथे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 275 रन पर सिमट गई. न्यूजीलैंड को पहली पारी के आधार पर 103 रन की मजबूत बढ़त हासिल हुई है. टिम साउदी (Tim Southee) को छह सफलता मिली.

चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 62 रन बना लिये हैं. टॉम लैथम 30 रन और वेंगनर 02 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले डेवोन कोनवे 23 रन बनाकर रॉबिन्सन का शिकार बने. वहीं विलियमसन (01 रन) भी फ्लॉप रहे. रॉबिंसन ने ही विलियमसन का विकेट लिया. न्यूजीलैंड की कुल बढ़त 165 रन की हो गई है.

खेल के चौथे दिन इंग्लैंड (ENG VS NZ) ने 111/2 के स्कोर से पारी को आगे बढ़ाया. जो रूट (42 रन) अपने दूसरे दिन के स्कोर में एक रन भी नहीं जोड़ सके और जेमिंसन का शिकार बन गये. 111 रन के स्कोर पर ही इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा और 140 रन का स्कोर पहुंचते-पहुंचते इंग्लैंड ने छह विकेट गवां दिये.

WTC फाइनल: कमेंट्री में डेब्यू करने जा रहा यह भारतीय खिलाड़ी, गावस्कर ने दी बधाई

लॉरेंस और जेम्स ब्रेसी खाता भी नहीं खोल सके. दोनों का विकेट टिम साउदी (Tim Southee) को मिला. ओली पोप ने 22 रन का योगदान दिया और वह भी साउदी का ही शिकार बने. मगर लगातार विकेट गिरने के बाद भी दूसरे छोर से रॉरी बर्न्स (Rory Burns) का संघर्ष जारी रहा. रॉरी बर्न्स ने रॉबिन्सन के साथ 63 रन की साझेदारी की. बर्न्स (Rory Burns) ने टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा शतक जड़ा. बर्न्स ने 132 रन की पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया. इंग्लैंड का आखिरी क्रम फ्लॉप रहा और पूरी टीम 275 रन पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के लिये टिम साउदी (Tim Southee) ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिये, वहीं जेमिंसन को तीन सफलता मिली.

स्कोर कार्ड: 

न्यूजीलैंड पहली पारी- 378/10

डेवोन कोनवे- 200 रन, निकोलस- 61 रन

रॉबिन्सन- चार विकेट, मार्क वुड- तीन विकेट

इंग्लैंड पहली पारी- 275/10

रॉरी बर्न्स- 132 रन

साउदी-छह विकेट, जेमिंसन-तीन विकेट

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *