Categories

March 28, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट ड्रॉ, जानिये टेस्ट चैंपियनशिप Point table का हाल

1 min read
England Pakistan test

England Pakistan test

इंग्लैंड और पाकिस्तान (England Vs Pakistan) के बीच साउथहैंपटन में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ पर खत्म हुआ। पांच दिन के खेल में सिर्फ दो दिन का ही खेल हो पाया। पाकिस्तान ने पहली पारी में 236 रन बनाये थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाये। टेस्ट ड्रॉ होने के बाद इंग्लैंड को ज्यादा फायदा नहीं हुआ है और वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉ़इंट टेबल में इंग्लैंड तीसरे स्थान पर ही बना हुआ है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का प्वॉ़इंट टेबल:

टीम मैच जीत हार ड्रॉ प्वाइंट
भारत   9    7   2   0   360
ऑस्ट्रेलिया   10   7   2   1   296
इंग्लैंड   14   8   4   2   279
न्यूजीलैंड   7   3   4   0   180
पाकिस्तान   7   2   3   2   153
श्रीलंका   4   1   2   1   80
वेस्टइंडीज   5   1   4   0   40
दक्षिण अफ्रीका 7 1 6 0 24
बांग्लादेश 3 0 3 0 0

VIDEO: धोनी के संन्यास के बाद रवि शास्त्री ने किया सैल्यूट, कहा, माउंट एवरेस्ट जैसी है उनकी उपलब्धियां 

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट सिस्टम के मुताबिक दो मैचों की सीरीज जीतने पर 60 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 30 प्वॉइंट्स और ड्रॉ के 20 प्वॉइंट्स मिलते हैं। जबकि हारने पर एक भी प्वॉइंट नहीं होगा। वहीं तीन मैचों की सीरीज में जीतने पर 40 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 20 प्वॉइंट्स और ड्रॉ होने पर 13 प्वॉइंट्स होंगे।

महेंद्र सिंह धोनी की वह पांच इनिंग, जिसनेे उन्हें बनाया सर्वश्रेष्ठ फिनिशर 

चार मैचों की सीरीज में जीतने वाली टीम को 30 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 15 प्वॉइंट्स और मैच ड्रॉ होने पर 10 प्वॉइंट्स होंगे। जबकि पांच मैचों की सीरीज में जीतने पर 24 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 12 प्वॉइंट्स और ड्रॉ होने पर आठ प्वॉइंट्स होंगे। टाई और ड्रॉ होने पर दोनों टीमों के एक जैसे प्वॉइंट्स मिलते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.