Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Eng vs Aus: इंग्लैंड ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया, सीरीज में की वापसी

1 min read
England won second one day match

इंग्लैंड ने जीता दूसरा वनडे मैच (फोटो- ट्विटर)

जोफ्रा ऑर्चर (Jofra Archer) और क्रिस वोक्स (Chris Woakes) की गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में 24 रन से हरा दिया. इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिये 232 रन का लक्ष्य रखा था, मगर ऑस्ट्रेलिया की टीम 207 रन पर ऑल आउट हो गई. जोफ्रा ऑर्चर (Jofra Archer) को मैन ऑफ द मैच चुना गया. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 16 सितंबर को खेला जायेगा.

इंग्लैंड (England) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. इंग्लैंड की शुरूआत काफी खराब रही. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे थे. इंग्लैंड की टीम 149 रन पर आठ विकेट गवां दिये थे. मगर इसके बाद टॉम कुरैन (37 रन) और आदिल रशीद (35 रन) ने 76 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर सम्माजनक पहुंचाया. इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 231 रन बनाये. मॉर्गन ने 45 रन बनाये. एडम जंपा ने तीन विकेट लिये. स्टॉर्क ने दो और हेजलवुड, कमिंस और मिशेल मार्श को एक- एक विकेट मिला.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम 48.4 ओवर में 207 रन पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. वॉर्नर छह रन के निजी स्कोर पर चलते बने. वॉर्नर के बाद बल्लेबाजी करने उतरे स्टॉयनिस ने भी निराश किया. स्टॉयनिश ने नौ रन बनाये. मगर इसके बाद एरोन फिंच (73 रन) और लाबुशाने (48 रन) के बीच 107 रन की साझेदारी हुई. 144 रन के स्कोर पर लाबुशाने का विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम संभल नहीं पाई. टीम ने 24 रन के अंदर पांच विकेट गवां दिये. कैरी (36 रन) के रूप में ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट गिरा. मिशेल मार्श ने एक और मैक्सवेल ने एक रन की पारी खेली.

क्रिस वोक्स ने 10 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट, वहीं ऑर्चर ने 10 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट लिये. सैम कुरैन को भी तीन सफलता मिली. जोफ्रा ऑर्चर (Jofra Archer) को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *