Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

क्रिकेट जगत में शोक की लहर, पूर्व तेज गेंदबाज अश्विन यादव का निधन

1 min read
Ashwin Yadav

Ashwin Yadav (Photo- Social media)

हैदराबाद. भारतीय क्रिकेट जगत में शोक की लहर है. हैदराबाद के पूर्व तेज गेंदबाज अश्विन यादव (Ashwin Yadav) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 33 साल के अश्विन यादव ने अंतिम रणजी मैच मुंबई के खिलाफ खेला था. भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने उनके निधन पर दुख जताया है.

आर श्रीधर ने कहा कि अश्विन यादव (Ashwin Yadav) के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. वह बहुत ही हंसमुख और पूरी तरह से ‘टीम मैन’ थे. मैं भगवान से उनके परिवार को ताकत देने की प्रार्थना करूंगा. ओम शांति. आपकी कमी खलेगी.

विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड, आईपीएल में छह हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने

अश्विन यादव का क्रिकेट करियर:

2007 में रणजी ट्रॉफी डेब्यू करने वाले अश्विन यादव (Ashwin Yadav) ने 14 फस्ट क्लास मैच खेले और इसमें 34 विकेट चटकाए. उप्पल स्टेडियम में 2008-09 सत्र में दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 52 रन देकर छह विकेट चटकाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. अश्विन यादव (Ashwin Yadav) ने अंतिम रणजी मैच 2009 में मुंबई के खिलाफ था. उन्होंने 10 लिस्ट ए और दो टी 20 मैच भी खेले थे.

IPL और अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *