Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

पूर्व भारतीय क्रिकेटर का खुलासा, धोनी को टीम में लाने के लिये गांगुली को मनाने में लगे थे 10 दिन

1 min read
Kiran More

Dhoni and Ganguly (Photo-twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर किरण मोरे (Kiran More) ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh Dhoni) के भारतीय टीम में चयन को लेकर एक खुलासा किया है. किरण मोरे ने कहा कि भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी को लाने के लिये उनकी सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के साथ कई दिनों तक बहस हुई थी और गांगुली को मनाने में उन्हें 10 दिन लग गये थे.

बता दें जिस समय किरण मोरे (Kiran More) भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर थे, उसी समय महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh Dhoni) का चयन भारतीय टीम में हुआ था. मोरे ने करिश्मा कोटक और कर्टली ऐम्ब्रोस के शो में बातचीत के दौरान कहा कि वह 2003-04 के दलीप ट्रॉफी फाइनल में नॉर्थ जोन के खिलाफ धोनी को विकेटकीपिंग करने का मौका देना चाहते थे. वह चाहते थे कि  पूर्व क्षेत्र के नियमित विकेटकीपर दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta) के स्थान पर धोनी यह जिम्मेदारी संभालें. मगर गांगुली (Sourav Ganguly) नहीं मान रहे थे, उन्हें गांगुली को मनाने में 10 दिन का समय लगा.

आईसीसी का बड़ा फैसला, 2024 से टी-20 विश्व कप में 20 और वर्ल्ड कप में शामिल होगी 14 टीमें

किरण मोरे (Kiran More) ने कहा कि गांगुली को मनाने के बाद में धोनी को उस मैच में मौका मिला. धोनी ने मैच की पहली पारी में 21 रन बनाए और दूसरी पारी में 47 गेंद पर 60 रन बनाये. इसी मैच के बाद धोनी का चयन केन्या दौरे के लिये हुआ, जहां उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाये और फिर वह भारतीय टीम के रेगुलर विकेटकीपर बल्लेबाज बन गये.

मोरे (More) ने कहा कि 2003 विश्व कप के बाद टीम इंडिया को विकेटकीपर बल्लेबाज की बेहद जरूरत थी जो मिडल ऑर्डर में आकर तेजी से रन बना सके. ऐसे में उन्हें धोनी (Dhoni) नजर आए जो घरेलू क्रिकेट में काफी रन बना रहे थे. हमने सही घोड़े पर दांव लगाया और यह फायदेमंद साबित हुआ.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

1 thought on “पूर्व भारतीय क्रिकेटर का खुलासा, धोनी को टीम में लाने के लिये गांगुली को मनाने में लगे थे 10 दिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *