Categories

April 15, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

भागलपुर में कोरोना जांच में फर्जीवाड़ा, मोबाइल नंबर की जगह लिखा 0000000000

1 min read
Fraud in Covid 19 Test

corona virus

पटना. बिहार में कोरोना टीकाकरण के नाम फर्जीवाड़ा का खेल उजागर हुआ है. जमुई में फर्जीवाड़ा की शिकायत मिलने के बाद सिविल सर्जन सहित कई अधिकारियों को बर्खास्त किया गया है. अब भागलपुर (Bhagalpur) में भी कोरोना जांच में फर्जीवाड़े (Fraud in Covid 19 Test) का मामला सामने आया है. भागलपुर (Bhagalpur) में भी मोबाइल नंबर की जगह 10 शू्न्य लिख दिया. भागलपुर में मोबाइल नंबर 0000000000 के जरिये  921 लोगों की कोरोना जांच की गई.

भागलपुर (Bhagalpur) में कोरोना जांच के दौरान पीरपैंती में 257, बिहपुर में 266, जगदीशपुर में 142, नारायणपुर में 227 और कहलगांव में 29 लोगों का मोबाइल नंबर 0000000000 लिख दिया गया. इसके अलावा खरीक और गोपालपुर में एक ही मोबाइल नंबर पर कई लोगों की जांच कर दी गई. भागलपुर जिले के सात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चार मोबाइल नंबर पर 1298 लोगों की कोरोना जांच कर दी गई.  खरीक की आशा कार्यकर्ता के मोबाइल नंबर पर 141 और गोपालपुर पीएचसी के बीसीएम के मोबाइल नंबर से 136 लोगों की कोरोना जांच (Fraud in Covid 19 Test) की गई.

बिहार में कोरोना जांच फर्जीवाड़ा केस में कार्रवाई, तेजस्वी यादव ने कहा, दिखावा कर रही सरकार

वहीं इस संबंध में भागलपुर (Bhagalpur) के सिविल सर्जन का कहना है कि गलत नंबरों पर कई लोगों की कोरोना जांच (Fraud in Covid 19 Test) होने की सूचना मुझे नहीं है. मामले की जानकारी होते ही इसकी जांच कराई जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *