Gabba Test: ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट में इंग्लैंड को आठ विकेट से रौंदा, WTC प्वॉइंट्स टेबल में हुआ बदलाव

0
Michael Neser

Michael Neser (Image credit- @FoxCricket x

Spread the love

Gabba Test: पर्थ टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड ने गाबा टेस्ट (Gabba Test) में भी अपने प्रदर्शन से निराश किया. इंग्लैंड को गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों आठ विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को महज 65 रन का लक्ष्य दिया था, ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर खेल के चौथे दिन टारगेट को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉप पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है.

खेल के चौथे दिन 65 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड (22) और मार्नस लाबुशेन (03) के रूप में दो झटके लगे, मगर जेक वेदरलैंड 17 रन और स्टीव स्मिथ 23 रन (09 गेंद) ने महज 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज (Gabba Test) में 2-0 की लीड हासिल कर ली है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 17 दिसंबर से खेला जाएगा.

माइकल नेसर ने खोला ‘पंजा’

इससे पहले, इंग्लैंड (Gabba Test) की दूसरी पारी 241 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. जैक क्रॉली ने 44 रन और विल जैक्स ने 41 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल नेसर ने 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट लिए. ब्रेडन डोगेट ने 1 विकेट अपने नाम किए.

Ind vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल का शतक, भारत ने वनडे सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा, मैच में बने कई रिकॉर्ड्स

इस मैच की बात करें को इंग्लैंड (Gabba Test) ने टॉस जीतकर पहली पारी में जो रूट के नाबाद 138 रन की मदद से 334 रन बनाए थे, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 511 रन बनाकर पहली पारी में 177 रन की बढ़त हासिल की थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच में 8 विकेट (पहली पारी में छह, दूसरी पारी में दो) लेने और 77 रन बनाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Joe root records: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला शतक, ब्रिस्बेन टेस्ट में बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

WTC प्वॉइंट्स टेबल का हाल

पूरी अंक तालिका (हिंदी)
रैंक टीम मैच जीते हारे ड्रा / टाई अंक प्रतिशत (PCT)
1ऑस्ट्रेलिया440048100.00%
2दक्षिण अफ्रीका43103675.00%
3श्रीलंका21011666.67%
4पाकिस्तान21101250.00%
5भारत94415248.15%
6इंग्लैंड62312636.11%
7बांग्लादेश2011416.67%
8वेस्टइंडीज505000.00%
9न्यूज़ीलैंड000000.00%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें