
(Image credit- IPL X)
GT VS MI: साई सुदर्शन के अर्धशतक और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में अपनी जीत दर्ज कर ली है. शनिवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस (GT VS MI) को 36 रन से हरा दिया. मुंबई इंडियंस की इस सीजन यह लगातार दूसरी हार है.
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस (GT VS MI) के सामने जीत के लिए 197 रन का लक्ष्य रखा था, मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी. प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच में शानदार गेंदबाजी की और रॉबिन मिंजचार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट चटकाए.
रोहित फिर हुए फ्लॉप
मुंबई इंडियंस की शुरुआत एक पर फिर अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा (08) और रयान रिकेल्टन (06) मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए. तिलक वर्मा (39) और सूर्य कुमार यादव (48) ने मुंबई इंडियंस की पारी को संभाला मगर प्रसिद्ध कृष्णा ने दोनों का विकेट लेकर मुंबई इंडियंस को बैकफुट पर धकेल दिया.
रॉबिन मिंज (03) साईं किशोर का शिकार बने, वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या (11) का विकेट कागिसो रबाडा के नाम रहा. नमन धीर (18) और मिचेल सैंटनर (18) नाबाद रहे.
साईं सुदर्शन का अर्धशतक
इससे पहले गुजरात टाइटंस की टीम ने साईं सुदर्शन के अर्धशतक (41 बॉल में 63 रन), शुभमन गिल के 27 बॉल में 38 रन और जॉस बटलर के 24 गेंद में 39 रन की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट पर 196 रन बनाए.