Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक पर आईसीसी ने लगाया आठ साल का बैन, जानिये क्या है मामला ?

1 min read
Heath Streak

Heath Streak (Photo-ICC)

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) पर आईसीसी ने आठ साल का बैन लगाया है. हीथ स्ट्रीक पर आईसीसी के एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन का आरोप है. हीथ स्ट्रीक का आरोप हैं कि वह बतौर कोच खिलाड़ियों को मैच फिक्सर्स से मिलवाते थे. हीथ स्ट्रीक ने इन आरोपों को स्वीकार कर लिया है.

2017 से 2018 के बीच हुए मुकाबलों में हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) की संदिग्ध भूमिका की जांच की जा रही थी. अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले के अलावा टी-20 लीग जिसमें आईपीएल, बीपीएल और अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में भी बतौर कोच उनकी भूमिका संदेह के घेरे में थी.

ICC के जनरल मैनेजर एलेक्स मार्शल ने कहा, हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) को कई सारे करप्शन मामलों में संलग्न पाया गया है. हीथ स्ट्रीक भ्रष्टाचारियों को टीम के सदस्यों से मिलवाते ही थे साथ ही साथ वह खुद भी मैच से जुड़ी सूचनाएं लीक करते थे. उन्होंने 2018 में IPL, ट्राई सीरीज (श्रीलंका, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान) और अफगानिस्तान प्रीमियर लीग से जुड़ी सूचनाएं लीक की थी.

ICC Ranking: कोहली को रिप्लेस कर टॉप पर पहुंचे बाबर आजम, फखर जमान की टॉप-10 में इंट्री

हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) पर आरोप है कि उन्होंने चार खिलाड़ियों को मैच फिक्सर्स से मिलवाया था. इन खिलाड़ियों में एक इंटरनेशनल टीम का कप्तान भी है. इसके एवज में उन्हें महंगे गिफ्ट मिले थे. ICC की जांच में संदिग्ध फिक्सर को मिस्टर एक्स कहा गया है. स्ट्रीक की पत्नी को आईफोन भी गिफ्ट किया गया था.

IPL और लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *