Categories

March 29, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

FIH PRO League: भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी को 3-0 से हराया, हरमनप्रीत ने किये दो गोल

1 min read
Ind vs Ger Hockey

(Photo-Hockey India twitter)

हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारतीय हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो लीग (FIH PRO League) में शानदार जीत दर्ज की है. गुरूवार को खेले गये मैच में भारतीय टीम ने पहले मैच में जर्मनी (Ind vs Ger Hockey) को 3-0 से हरा दिया. जर्मनी की टीम में छह खिलाड़ियों ने सीनियर स्तर पर डेब्यू किया था, जिसका मैच में असर देखने को मिला. अनुभवहीन जर्मनी के खिलाफ टीम इंडिया मैच में पूरी तरह हावी रही.

भारत के लिये दो गोल हरमनप्रीत सिंह (18 और 27वें मिनट) ने और एक गोल अभिषेक सिंह (44वें मिनट) ने किया. टीम इंडिया और जर्मनी के बीच शुक्रवार को दूसरा मुकाबला खेला जायेगा.

गुरूवार को खेले गये पहले मैच (Ind vs Ger Hockey) में भारतीय टीम शुरू से हावी रही. पहले क्वार्टर में भारत को गोल का मौका मिला, मगर टीम गोल नहीं कर सकी. दूसरे क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह ने 18वें और 27वें मिनट में गोलकर भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई. हाफ टाइम तक टीम इंडिया 2-0 से आगे थी.

हाफ टाइम के बाद खेल शुरू होते ही अभिषेक सिंह ने गोल कर भारत की बढ़त को 3-0 कर दिया. खेल के चौथे क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह को पेनल्टी कॉर्नर के जरिये गोल करने का एक और मौका मिला, मगर वह गोल नहीं कर सके. आखिरी 15 मिनट में जर्मनी की टीम ने बेहतर खेल दिखाया.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.