Categories

April 13, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा होली का त्योहार, राष्ट्रपति और पीएम ने दी बधाई

1 min read
Holi 2021

Holi 2021 (Photo-twitter)

पटना. कोरोना संकट के बीच बिहार यूपी सहित देश भर में होली (Holi 2021) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में सुबह से ही लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. देश के बाहर भी होली (Holi 2021)को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस मौके पर लोगों को बधाई दी है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने कहा कि होली (Holi 2021)के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं. रंगों का त्‍योहार होली, सामाजिक सौहार्द का पर्व है और लोगों के जीवन में खुशी, उत्‍साह व आशा का संचार करता है. मेरी कामना है कि उमंग और उल्‍लास का यह पर्व हमारी सांस्‍कृतिक विविधता में निहित राष्‍ट्रीय चेतना को और शक्ति प्रदान करे.

बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 351 नये मरीज, जानिये कहां कितने एक्टिव केस ?

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा कि आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करें.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी इस मौके पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है. यह त्योहार राज्यवासियों की जिन्दगी में खुशियों का नया रंग लेकर आयेगा. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये सभी लोग घर के अंदर ही होली मनायें.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *