Categories

April 14, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Hyderabad Election Results: टीआरएस बनी सबसे बड़ी पार्टी, BJP ने सभी को चौंकाया

1 min read
GHMC Election

GHMC Election Results

हैदराबाद. ग्रेटर हैदराबाद नगर निकाय चुनाव नतीजों (GHMC Election) में टीआरएस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि उसका प्रदर्शन पिछले चुनाव के मुकाबले बेहतर नहीं रहा. वहीं बीजेपी ने इस बार अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है. बीजेपी निकाय चुनाव में दूसरे नंबर की पार्टी बनी. ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) का प्रदर्शऩ भी बेहतर रहा.  150 में से 149 सीटों के परिणाम घोषित किये गये. टीआरएस 55, बीजेपी 48 और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) 44 सीटों पर जीत हासिल की. कांग्रेस को दो जीतों पर जीत मिली. उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार मतगणना को एक वार्ड में रोकना पड़ा था.

हैदराबाद नगर निकाय चुनाव (GHMC Election) में कुल 1122 प्रत्याशी मैदान में थे. भाजपा ने 149 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. बीजेपी ने इस चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक दी थी. अमित शाह, जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ जैसे बड़े नेता चुनाव प्रचार को पहुंचे थे. वहीं एआईएमआईएम (AIMIM) ने 51 सीटों पर ही प्रत्याशी उतारे थे.

UP MLC Election Results: शिक्षक क्षेत्र की सभी छह सीटों के नतीजे घोषित, जानिये किस पार्टी को मिली कितनी सीट

2016 ग्रेटर  हैदराबाद नगर निकाय चुनाव (GHMC Election) चुनाव की बात करें तो टीआरएस ने 150 में से 99 सीट पर जीत हासिल की थी, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को 44 सीट मिली थी. बीजेपी सिर्फ चार सीट जीत पाई थी.

बता दें कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) देश के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक है. यह नगर निगम 4 जिलों में है. पूरे इलाके की 24 विधानसभा क्षेत्र और तेलंगाना की 5 लोकससभा सीटें इसके अंतर्गत आती है. इसलिये 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे काफी अहम माना जा रहा था.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *