Categories

April 16, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट सिस्टम में बदलाव, जानिये जीतने, ड्रॉ और टाई होने पर मिलेंगे कितने अंक ?

1 min read
WTC Point System

WTC (Photo-twitter)

आईसीसी (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट सिस्टम (WTC Point System) में बड़ा बदलाव किया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन में एक मैच जीतने पर एक विजेता टीम को 12 अंक मिलेंगे. मुकाबला टाई की स्थिति में दोनों टीमों को छह-छह जबकि ड्रॉ होने पर चार-चार अंक (WTC Point System) मिलेंगे. टीमों ने मैच खेलकर जो अंक हासिल किए हैं, उनके प्रतिशत अंकों के आधार पर टीमों की रैंकिंग तय होगी. भारत- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND VS ENG) से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मुकाबले की शुरूआत होगी. 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जायेगा.

बता दें कि पहले प्रत्येक सीरीज के समान 120 अंक होते थे, फिर चाहे यह दो टेस्ट की सीरीज हो या पांच टेस्ट की सीरीज लेकिन इस बार में प्रत्येक मैच के समान अंक होंगे. यानि दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 24 अंक और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 60 अंक होंगे. 31 मार्च 2023 तक ही सारे मुकाबले खेले जायेंगे.

टोक्यो ओलंपिक में भारत के 100 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में इंग्लैंड की टीम सबसे ज्यादा 21 मुकाबले खेलेगी. भारतीय टीम 19 मुकाबले जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 18 मैच खेलेगी. न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें 13-13 टेस्ट मैच खेलेंगी, वहीं पाकिस्तान 14 और बांग्लादेश 12 टेस्ट मैच खेलेगा. वर्ल्ड टेस्ट सीरीज के नियमों के मुताबिक एक टीम को तीन घरेलू और तीन विदेशी सीरीज खेलनी होगी. भारतीय टीम न्यूजीलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी. वहीं इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश का दौरा भी करेगी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला खिताब न्यूजीलैंड ने जीता था, न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को फाइनल में मात दी थी.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *