Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

आईसीसी टी-20 रैंकिंग: डेविड मलान बने नंबर वन बल्लेबाज, टॉप-10 में दो भारतीय

1 min read
Dawid Malan

Dawid Malan (Photo- Twitter England crikcet page)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच खत्म हुई टी-20 सीरीज के बाद आईसीसी ने नई रैंकिंग (ICC Ranking) जारी की है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर बनी हुई है। वहीं बल्लेबाजी रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है। बल्लेबाजों की लिस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) टॉप पर पहुंच गये हैं। उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम को रिप्लेस किया है। टॉप- 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में दो भारतीय हैं ।

बता दें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए टी- 20 सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से जीता था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आखिरी टी-20 मैच में जीत हासिल की थी। अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम आखिरी मैच हार जाती तो इंग्लैंड टॉप पर पहुंच जाता। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिर्फ चार अंक का फासला है। भारतीय टीम टी-20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। वहीं इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले डेविड मलान बल्लेबाजों की लिस्ट में सीधे नंबर वन की कुर्सी पर पहुंच गये हैं। बाबर आजम दूसरे और एरोन फिंच तीसरे स्थान पर हैं।

बिग बैश लीग में खेलते नजर आ सकते हैं युवराज सिंह, तीन दिसंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट 

भारत के दो बल्लेबाज टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल है। के एल राहुल चौथे और विराट कोहली नौवें नंबर पर हैं। भारतीय टीम ने काफी समय से अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

टी-20 की टॉप-10 टीम:
1. आस्ट्रेलिया
2. इंग्लैंड
3. भारत
4.पाकिस्तान
5. दक्षिण अफ्रीका
6. न्यूजीलैंड
7. श्रीलंका
8. बांग्लादेश
9. वेस्टइंडीज
10. अफगानिस्तान

Eng vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने जीता तीसरा टी- 20 मैच, इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज 

टॉप 10 बल्लेबाज:
1. डेविड मलान
2. बाबर आजम
3. एरोन फिंच
4. के एल राहुल
5.कोलिन मुनरो
6. ग्लेन मैक्सवेल
7. हजरतउल्लाह
8. एविन लेविस
9. विराट कोहली
10. इयॉन मॉर्गन

Leave a Reply

Your email address will not be published.