Categories

April 15, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग, जानिये टॉप-10 में कौन- कौन खिलाड़ी शामिल, किसे हुआ फायदा ?

1 min read
ICC Test Rankings

ICC Test Rankings

आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) मंगलवार की जारी की. इस सूची में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को नुकसान हुआ है. कोहली अब टॉप- 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में एक स्थान नीचे खिसककर तीसरे स्थान पर चले गये हैं. वहीं चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) दो अंकों की छलांग के साथ आठवें स्थान पर आ गये हैं. अजिंक्या रहाणे को भी नुकसान हुआ है.

बल्लेबाजों की लिस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) टॉप पर बने हुए हैं. वहीं सि़डनी टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे स्टीव स्मिथ (Steve Smith) दूसरे स्थान पर हैं. विराट कोहली तीसरे, ऑस्ट्रेलिया के लाबुशाने चौथे और पाकिस्तान के बाबर आजम पांचवें स्थान पर हैं.

Image

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (Pat Cummins) पहले स्थान पर कायम हैं. इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे नंबर पर हैं. वहीं तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के नील वैंगनर, चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के ही टिम साउदी और पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवु़ड (Josh Hazlewood) हैं. हेजलवुड ने तीन पायदान की छलांग लगाई है.

Image

 

Sydney Test: टीम इंडिया ने ड्रॉ कराया सिडनी टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया के सामने दीवार बने हनुमा विहारी-अश्विन

वहीं ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात करें तो इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (Ben Stokes) पहले स्थान पर बने हुए हैं. दूसरे स्थान पर एक पायदान की छलांग लगाते हुए भारतीय ऑलरांउडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आ गये हैं. वहीं तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर मौजूद हैं. न्यूजीलैंड के काइले जेमिंसन (Kyle Jamieson) ने पांच पायदान की छलांग लगाते हुए पांचवें स्थान पर आ गये हैं.

Image

 

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *