Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

WT20 WC: ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता आईसीसी महिला टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब

ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार आईसीसी महिला टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका को 19 रन से हरा दिया.

ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी के 53 गेंद में नाबाद 74 रन की पारी से साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 157 रन का लक्ष्य रखा था, साउथ अफ्रीका की टीम 137 रन ही बना सकी.

बेथ मूनी को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया, वहीं एश्ले गार्डनर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनीं गईं. ऑस्ट्रेलिया की टी 20 वर्ल्ड कप में यह दूसरी खिताबी हैट्रिक है.

अब तक आठ बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ है, जिसमें छह खिताब ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है. एक बार इंग्लैंड और एक बार वेस्टइंडीज ने इस खिताब पर कब्जा जमाया था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.