IND U19 VS BAN U19: विहान मल्होत्रा ने गेंद से बरपाया कहर, भारत ने बांग्लादेश को चटाई धूल
IND U19 VS BAN U19 (Image credit- X)
IND U19 VS BAN U19: युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (72) और विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू (80) के अर्धशतक के बाद विहान मल्होत्रा की धारदार गेंदबाजी (04/14) की मदद से भारत की अंडर-19 टीम ने बांग्लादेश (IND U19 VS BAN U19) को डकबर्थ लुईस नियम से 18 रन से हरा दिया. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत (IND U19 VS BAN U19) की यह लगातार दूसरी जीत है.
वैभव सूर्यवंशी ने 72 रन की पारी में 67 गेंदों का सामना किया. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं अभिज्ञान कुंडू ने दो जीवनदानों का पूरा फायदा उठाते हुए 112 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों के साथ 80 रन बनाए. बारिश के कारण 65 मिनट का खेल प्रभावित होने के कारण मैच 49 ओवर प्रति टीम कर दिया गया. बांग्लादेश के लिए अल फहाद ने 9.2 ओवर में 38 रन देकर पांच विकेट लिये.
ग्रुप में टॉप पर है टीम इंडिया
भारत को 49 ओवर के मैच में 238 रन पर आउट करने के बाद बांग्लादेश (IND U19 VS BAN U19) जीत की ओर बढता दिख रहा था लेकिन 40 रन के भीतर आठ विकेट गंवा दिये और भारत को लगातार दूसरी जीत तोहफे में दे दी. बांग्लादेशी टीम 28.3 ओवर में 146 रन पर आउट हो गई, मैच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों को हाथ मिलाते और बातचीत करते देखा गया. भारत (IND U19 VS BAN U19) अब ग्रुप बी में दो मैचों में चार अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि बांग्लादेश और अमेरिका ने अभी खाता नहीं खोला है. न्यूजीलैंड ने अभी तक ग्रुप बी में अपने अभियान का आगाज नहीं किया है.
IND U19 VS USA U19: अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत से शुरुआत, हेनिल पटेल ने खोला ‘पंजा’
विहान मल्होत्रा के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाजों का सरेंडर
बारिश के कारण दूसरी बार डेढ घंटे का खेल बाधित होने के बाद बांग्लादेश (IND U19 VS BAN U19) को 29 ओवर में 165 रन का संशोधित टारगेट मिला. एक समय पर बांग्लादेश ने 20 ओवर में दो विकेट पर 102 रन बना लिये थे और डकवर्थ लुईस प्रणाली से वह 14 रन आगे थे. इसके बाद विहान मल्होत्रा की शानदार आफ स्पिन गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश ने लगातार विकेट गंवा दिये. मल्होत्रा ने कलाम सिद्दीकी (15), शेख परवेज जिबोन (सात), रिजान हुसैन (15) और समीउन बशीर (दो) के विकेट लिये.
बांग्लादेश ने पांच विकेट 33 गेंद के भीतर गंवा दिए. बाएं हाथ के स्पिनर खिलन पटेल ने बांग्लादेशी कप्तान अजीजुल हकीम का विकेट लिया जिन्होंने 72 गेंद में 51 रन बनाये थे. हेनिल पटेल ने इकबाल हुसैन इमोन को आउट करके बांग्लादेश की पारी का अंत किया
