IND U19 VS PAK U19 (Image credit- X)
IND U19 VS PAK U19: समीर मिन्हास (113 बॉल में 172 रन) के तूफानी शतक के बाद अली राजा (चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी से पाकिस्तान की टीम ने अंडर-19 एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत (IND U19 VS PAK U19) लको 191 रन के बड़े अंतर से मात दी.
पाकिस्तान ने भारत (IND U19 VS PAK U19) के सामने जीत के लिए 348 रन का विशाल लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम इसके जवाब में 26.2 ओवर में 156 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. भारत के लिए दसवें नंबर के बल्लेबाज दीपेश देवेंद्रन ने सबसे ज्यादा 36 रन (16 बॉल) बनाए. वैभव सूर्यवंशी ने 10 बॉल में 26 रन की पारी खेली. इस मैच में भारत के बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया. कप्तान आयुष म्हात्रे का खराब फॉर्म जारी रहा और वह सिर्फ दो रन बना सके.
पाकिस्तान का यह दूसरा एशिया कप खिताब है. इससे पहले टीम ने साल 2013 में भारत के साथ संयुक्त विजेता बनी थी. समीर मिन्हास को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ- साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया. भारत और पाकिस्तान (IND U19 VS PAK U19) की खिलाड़ियों ने मैच के बाद एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया.
