IND U19 VS USA U19: अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत से शुरुआत, हेनिल पटेल ने खोला ‘पंजा’

0
IND U19 VS USA U19

IND U19 VS USA U19 (Image credit- BCCI X)

Spread the love

IND U19 VS USA U19: हेनिल पटेल ने ‘पंजा’ खोला जिससे भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में जीत के साथ शुरुआत की है. गुरुवार को खेले गए मैच में भारत ने डकबर्थ लुईस नियम से यूएसए (IND U19 VS USA U19) की टीम को छह विकेट से हरा दिया.

यूएसए (IND U19 VS USA U19) की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.2 ओवर में 107 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. नितीश सुदिनी ने 36 रन की पारी खेली. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. हेनिल पटेल ने गेंद से कहर बरपाया और सात ओवर में एक मेडन के साथ 16 ओवर देकर पांच विकेट चटकाए. दीपेश देवेंद्रन, आर एस अम्बरीश, खिलन पटेल और वैभव सूर्यवंशी ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.

वैभव सूर्यवंशी का नहीं चला बल्ला

बारिश की वजह से भारत (IND U19 VS USA U19) को 37 ओवर में 96 रन का टारगेट मिला. वैभव सूर्यवंशी का बल्ला इस मैच में खामोश रहा. वैभव सूर्यवंशी सिर्फ दो रन की पारी खेलकर आउट हो गए, वहीं वेदांत त्रिवेदी (02) भी फ्लॉप रहे. कप्तान आयुष म्हात्रे ने 19 रन की पारी खेली.

25 रन के स्कोर पर भारत ने तीन विकेट गंवा दिए, इसके बाद अभिज्ञान कुंडू और विहान मल्होत्रा (18) ने 45 रन की साझेदारी की. अभिज्ञान कुंडू (42 रन नाबाद) और कनिष्क चौहान (10 नाबाद) ने 17.2 ओवर में भारत को जीत दिला दी. भारतीय टीम अब 17 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेगी.

IND VS NZ 2nd ODI: राहुल के शतक पर भारी पड़ी मिशेल की सेंचुरी, न्यूजीलैंड ने सीरीज में बराबरी की

वहीं एक अन्य मैच में वेस्टइंडीज ने तंजानिया को पांच विकेट से हरा दिया. वहीं जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया मैच रद्द हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *