Ind vs Aus 1st ODI: रोहित- विराट ने किया निराश, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे में हराया, मैच में बने कई रिकॉर्ड्स

0
Ind vs Aus 1st ODI

(Image Credit- X)

Spread the love

Ind vs Aus 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम जब रविवार को पहले वनडे मैच में आमने सामने हुई, तो क्रिकेट फैंस की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली की ऊपर थी, मगर मगर भारतीय टीम के इन दोनों दिग्गजों ने निराश किया और टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले वनडे मैच (Ind vs Aus 1st ODI) में डकवर्थ लुईस नियम से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

रोहित शर्मा दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सके और 08 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने, वहीं विराट कोहली ने आठ गेंदों का सामना किया और खाता भी नहीं खोल सके.

इससे पहले भारत (Ind vs Aus 1st ODI) की इनिंग के दौरान कई बार बारिश ने बाधा डाली जिससे यह मुकाबला 26- 26 ओवर का खेला गया, भारतीय टीम ने केएल राहुल के 38 रन और अक्षर पटेल के 31 रन की मदद से 26 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मिचेल मार्श के नाबाद 46 रन, जोश फिलिप के 37 रन और मैथ्यू रेन्शॉ के नाबाद 21 रन की मदद से लक्ष्य को 21.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का दूसरा मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा.

मैच में बने रिकॉर्ड: (Ind vs Aus 1st ODI)

रोहित शर्मा 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बने.इससे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ यह कारनामा कर चुके हैं.

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में वनडे में पहली बार शून्य पर आउट हुए.

शुभमन गिल को बतौर कप्तान पहले वनडे मैच में हार मिली. विराट कोहली के बाद शुभमन गिल दूसरे भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान डेब्यू करते हुए पहला मैच गंवाया है. गिल को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी 20 में और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में पहले मैच में बतौर कप्तान हार का सामना करना पड़ा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें