Ind vs Aus: रिंकू सिंह ने छक्का लगाकर भारत को दिलाई रोमांचक जीत, सूर्य कुमार यादव ने भी खेली तूफानी पारी

विशाखापट्टनम: सूर्य कुमार यादव और इशान किशन की विस्फोटक पारी के बाद रिंकू सिंह के आखिरी बॉल पर लगाए गए सिक्स की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी 20 सीरीज के पहले मैच में रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हरा दिया. सूर्य कुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 209 रन का लक्ष्य रखा था, भारत ने 19.5 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश इंग्लिस ने शतकीय पारी खेली थी, मगर उनका यह शतक भी इस मैच में बेकार हो गया. भारत ने इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का दूसरा मैच रविवार 26 नवंबर को खेला जाएगा. भारत का टी 20 में यह सबसे बड़ा सफल स्कोर चेज है.

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था, ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंग्लिस के टी 20 करियर के पहले शतक और स्टीव स्मिथ के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 208 रन बनाए. जोश इंग्लिस ने 110 रन की पारी खेली, वहीं स्टीव स्मिथ ने 52 रन बनाए. टिम डेविड 19 रन और मार्कस स्टॉयनिस 07 रन बनाकर नाबाद रहे.

भारत ने 209 रन के लक्ष्य के जवाब में दो विकेट जल्दी गवां दिए, ऋतुराज गायकवाड़ (00 रन) रन आउट हो गए, वहीं यशस्वी जायसवाल ने 21 रन (08 गेंद) की पारी खेली. हालांकि इसके बाद इशान किशन और सूर्य कुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. दोनों के बीच 10 ओवर में 112 रन की साझेदारी हुई. इशान किशन ने अर्धशतक लगाया और 39 गेंद में 58 रन (02 चौका, 05 छक्के) की पारी खेलकर आउट हुए.

तिलक वर्मा (12 रन) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके, मगर कप्तान सूर्य कुमार यादव की आक्रामक बल्लेबाजी जारी रही. सूर्य कुमार यादव ने 42 गेंद में 80 रन (नौ चौके, चार छक्के) की पारी खेली. आखिरी के ओवरों में रिंकू सिंह ने विस्फोटक पारी खेली और 14 गेंद में 22 रन की पारी खेलकर नाबाद लौटे.

आखिरी ओवर का रोमांच

आखिरी ओवर में मैच में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला. भारत को जीत के लिए सात रन बनाने थे और पांच विकेट शेष थे. ओवर की पहली बॉल पर रिंकू सिंह ने चौका लगाया और अगली गेंद पर लेग बाई के रूप में एक रन लेकर दूसरी छोर पर आ गए.

अब चार गेंद में दो रन चाहिए थे, ओवर की तीसरी बॉल पर अक्षर पटेल आउट हो गए. अब तीन बॉल पर दो रन की दरकार थी, नए बल्लेबाज रवि बिश्नोई ने रिंकू सिंह को स्ट्राइक देना चाहा, मगर वो दूसरे छोर पर रन आउट हो गए. अभी भी भारत को दो गेंद में दो रन चाहिए थे, मगर रिंकू सिंह वापस स्ट्राइक पर आ चुके थे.

रिंकू सिंह ने ओवर की पांचवीं बॉल को सीमा रेखा की तरफ दो रन के लिए खेला, मगर दूसरा रन पूरा नहीं हो सका और अर्शदीप सिंह रन आउट हो गए. अब आखिरी बॉल पर जीत के लिए एक रन की जरूरत थी, रिंकू सिंह ने इस बॉल पर सिक्स लगाकर भारत को रोमांचक जीत दिला दी. हालांकि यह बॉल नो बॉल थी, जिस वजह से भारत ने 19.5 ओवर में मैच को जीत लिया.