Ind vs Aus: टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया

विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. रविवार को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुई 26 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श (66 रन) और ट्रेविस हेड (51 रन) की नाबाद पारी से लक्ष्य को बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम 26 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, अक्षर पटेल ने नाबाद 29 रन बनाए. मिचेल स्टार्क ने पांच विकेट लिए. शीन एबॉट को तीन और नाथन एलिस को दो सफलता मिली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 11 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया. मिचेल मार्श ने 36 गेंद में 66 रन (06 चौका, 06 छ्क्का) और ट्रेविस हेड ने 30 गेंद में नाबाद 51 (10 चौका) रन बनाए.