Ind vs Aus: जायसवाल, इशान और रिंकू सिंह की तूफानी पारी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराया

तिरुवनंतपुरम. यशस्वी जायसवाल (25 गेंद में 53 रन) , इशान किशन (32 गेंद में 52 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (43 गेंद में 58 रन) के अर्धशतक के बाद रिंकू सिंह की एक और तूफानी पारी (09 गेंद में 31 रन नाबाद) से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी 20 मैच में 44 रन से हरा दिया.

इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की T20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है, सीरीज का तीसरा T20 मैच 28 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 236 रन का लक्ष्य रखा था ऑस्ट्रेलिया की टीम 191 रन ही बना सकी. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 235 रन बनाए, T20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का यह सबसे प्रेस स्कोर है, वही T20 में ओवरऑल भारत का यह पांचवा सबसे बड़ा स्कोर है.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. ओपनर यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच 77 रन की साझेदारी हुई. यशस्वी जायसवाल ने 53 रन की पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए, वहीं ईशान किशन ने 52 रन की पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 रन की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए.

सूर्य कुमार यादव ने 10 गेंद में 19 रन (दो छक्के) और रिंकू सिंह ने नौ गेंद में 31 रन की नाबाद पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए. तिलक वर्मा 07 रन (दो गेंद) बनाकर नाबाद रहे.

191 रन ही बना सकी ऑस्ट्रेलिया की टीम

ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 236 रन का लक्ष्य था, ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 191 रन ही बना सकी. मार्कस स्टॉयनिस ने 25 गेंद में 45 रन, टिम डेविड ने 22 गेंद में 37 रन और कप्तान मैथ्यू वेड ने 23 गेंद में नाबाद 42 रन बनाए. इसके अलावा कोई और बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्ण और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट लिए. अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार को एक-एक सफलता मिली.