Ind vs Aus: ग्लेन मैक्सवेल का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांच विकेट से हराया

ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी शतक से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे T20 मैच में भारत को पांच विकेट से हरा दिया है. मंगलवार को खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 223 रन का लक्ष्य रखा था, ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर की आखिरी बॉल पर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

ग्लेन मैक्सवेल ने 48 गेंद में 104 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने 08 चौके और 08 छक्के लगाए. ग्लेन मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 21 रन बनाने थे, मैक्सवेल ने प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में 23 रन जड़े.

इससे पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ के 57 गेंद में नाबाद 123 रन (13 चौके, सात छक्के) की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 222 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने 06 रन बनाए, वहीं ईशान किशन खाता भी नहीं खोल सके. सूर्य कुमार यादव ने 29 गेंद में 39 रन और तिलक वर्मा ने 24 गेंद में नाबाद 31 रन बनाए.

223 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड ने 35 रन (18 गेंद) ने तेज शुरुआत दिलाई. हार्डी (16 रन), जोश इंग्लिस (10 रन) और मार्कस स्टॉयनिस (17 रन) जल्दी आउट हो गए, मगर ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर आक्रामक अंदाज में नजर आए और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने 47 गेंद में शतक लगाया और आखिरी ओवर की आखिरी बॉल पर दो रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक जीत दिलाई. मैथ्यू वेड 16 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद रहे.