Ind vs Eng 1st Test: इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर सिमटी, पहले दिन भारत का स्कोर- 119/1

हैदराबाद. रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 246 रन पर ढेर हो गई. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट पर 119 रन बना लिए हैं. यशस्वी जयसवाल 76 रन और शुभमन गिल 14 रन बनाकर नाबाद हैं.

इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. ओपनर बेन डकेट (35) और जैक क्रॉउली (20) के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. ओली पोप सिर्फ एक रन बना सके.

जो रूट ने 29 रन और जॉनी बेयरेस्टो ने 37 रन का योगदान दिया. कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रन का योगदान दिया. बेन फॉक्स (04), रेहान अहमद (13), टॉम हार्टली (23) और मार्क वुड (11) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए, वहीं अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को दो- दो सफलता मिली. इंग्लैंड की टीम 246 रन पर ढेर हो गई.

इंग्लैंड की पहली पारी के जवाब में भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की. 12.2 ओवर में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बीच 80 रन की साझेदारी हुई. रोहित शर्मा 24 रन की पारी खेलकर जैक लीच का शिकार बने. हालांकि इसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने खेल के पहले दिन भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक दोनों बल्लेबाजों के बीच 39 रन की साझेदारी हो चुकी है.