Ind vs Eng: ओली पोप -टॉम हार्टले ने दिलाई इंग्लैंड को जीत, पहले टेस्ट में हारी टीम इंडिया

हैदराबाद. ओली पोप के 196 रन की पारी और गेंदबाज टॉम हार्टले की दूसरी पारी में धारदार गेंदबाजी से पहले टेस्ट में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 28 रन से हरा दिया.

भारत के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य था, भारतीय टीम 202 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के गेंदबाज टॉम हार्टले ने अपने डेब्यू मैच में कहर बरपा दिया और कुल सात बल्लेबाजों को दूसरी पारी में अपना शिकार बनाया.

इससे पहले इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 420 रन के स्कोर पर ऑल आउट हुई. ओली पोप दोहरे शतक से चूक गए और 196 रन की पारी खेलकर आउट हुए. भारत के लिए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट लिए, वहीं रविचंद्रन अश्विन को तीन सफलता मिली.

पहली पारी में बढ़त के आधार पर भारतीय टीम के सामने 231 रन का लक्ष्य था, भारतीय टीम खेल के चौथे दिन आखिरी सत्र में 202 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा कप्तान रोहित शर्मा ने 39 रन बनाए, विकेटकीपर केएस भारत और रविचंद्रन अश्विन ने 28- 28 रन की पारी खेली. केएल राहुल ने 22 रन बनाए. अक्षर पटेल ने 17 रन, यशस्वी जायसवाल ने 15 रन और श्रेयस अय्यर ने 13 रन का योगदान दिया, शुभमन गिल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.

इंग्लैंड की टीम ने जीत के साथ टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है, ओली पोप को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

WTC प्वाइंट्स टेबल में भारत को नुकसान

वहीं भारतीय टीम को इस हार के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान हुआ है, भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान से पांचवें स्थान पर खिसक गई है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले, साउथ अफ्रीका दूसरे, न्यूजीलैंड की टीम तीसरे और बांग्लादेश की टीम चौथे स्थान पर है.