IND VS ENG: भारत ने दर्ज की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड को 434 रन से हराया

राजकोट. भारत ने राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 434 रन से हरा दिया. टीम इंडिया की टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2021 में 372 रन से जीत दर्ज की थी.

यशस्वी जायसवाल के नाबाद दोहरे शतक (214 रन) की मदद से भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 557 रन का लक्ष्य रखा था, इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 122 रन पर ढेर हो गई. मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट चटकाए. रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का तीसरा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा.

यशस्वी जायसवाल ने जड़ा दोहरा शतक, ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड्स

इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ा. यशस्वी जायसवाल ने 214 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके और 12 छक्के लगाए. सरफराज खान ने उनका अच्छा साथ दिया. सरफराज खान ने दूसरी इनिंग में भी अर्धशतक जड़ा और 68 रन बनाकर नाबाद रहे. डेब्यू मैच की दोनों इनिंग में अर्धशतक जड़ने वाले सरफराज भारत के चौथे बल्लेबाज बने हैं.

खेल के चौथे दिन भारत ने चार विकेट पर 430 रन बनाकर पारी घोषित की. शुभमन गिल शतक से चूक गए और 91 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए. भारत को पहली पारी में 126 रन की बढ़त हासिल हुई थी.

यशस्वी के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड

यशस्वी ने टेस्ट की एक पारी में 12 छक्के लगाए. उन्होंने वसीम अकरम की बराबरी की, जिन्होंने 1994 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक इनिंग में 12 छक्के लगाए थे.

जायसवाल के नाम एक टेस्ट सीरीज में 22 छक्के हो गए, उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 19 छक्के लगाए थे.

जायसवाल एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा.

स्कोरकार्ड:

भारत पहली पारी- 445/10 (रोहित शर्मा- 131, रविंद्र जडेजा- 112 मार्क वुड- चार विकेट

इंग्लैंड पहली पारी- 319/10 (बेन डकेट- 153, मोहम्मद सिराज- चार विकेट)

भारत दूसरी पारी- 430/4 घोषित (यशस्वी जायसवाल- 214 रन नाबाद)

इंग्लैंड दूसरी पारी- 122/10 ( मार्क वुड- 33 रन, रविंद्र जडेजा- पांच विकेट)