Categories

April 13, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

England ने पांचवें टेस्ट के लिये टीम का किया ऐलान, जोस बटलर की वापसी, इस खिलाड़ी को किया रिलीज

1 min read
England squad for Newzealand

England team (Photo England cricket twitter page)

इंग्लैंड ने 10 सितंबर से भारत के खिलाफ होने पांचवें टेस्ट के लिये टीम का ऐलान (England Squad for Fifth Test) कर दिया है. पांचवें टेस्ट में जोस बटलर (Jos Buttler) और जैक लीच (Jack Leach) की वापसी हुई है. इंग्लैंड ने पांचवें और आखिरी टेस्ट सैम बिलिंग्स को रिलीज कर दिया है.

वहीं जैक लीच को एक बार फिर टीम में जगह दी गई है. जैक लीच पहले और दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा थे, मगर उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल पाया था.

बेयरेस्टो और मोईन अली पर गिर सकती है गाज:

जोस बटलर (Jos Buttler) की अनुपस्थिति में ओली पोप को टीम में (England Squad for Fifth Test) शामिल किया गया था, पोप ने पहली इनिंग में 81 रन की पारी भी खेली थी. ऐसे में प्लेइंग-11 से जॉनी बेयरेस्टो को बाहर बैठना पड़ सकता है. बेयरेस्टो ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 37 रन बनाये थे, वहीं दूसरी पारी में वह खाता भी नहीं खोल सके थे. इसके अलावा पांचवें टेस्ट में मोइन अली पर भी गाज गिरना तय माना जा रहा है. तीसरे और चौथे टेस्ट में मोइन अली पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं, मोईन अली की जगह सैम कुर्रन या जैक लीच को मौका दिया जा सकता है.

इंग्लैंड की टीम:

जो रूट, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरेस्टो, रॉरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम कुर्रन, हासिब हमीद, डी. लॉरेंस, जैक लीच, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

बता दें कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-2 से पीछे चल रही है. भारत ने ओवल में इंग्लैंड को 157 रन से हराया था.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *