IND VS NZ 2nd ODI: राहुल के शतक पर भारी पड़ी मिशेल की सेंचुरी, न्यूजीलैंड ने सीरीज में बराबरी की

0
IND VS NZ 2nd ODI

Daryl Mitchell (@BLACKCAPS X)

Spread the love

IND VS NZ 2nd ODI: डेरेल मिशेल के धमाकेदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरे वनडे मैच (IND VS NZ 2nd ODI) को 7 विकेट से हराकर तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. सीरीज का अंतिम मैच 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड की टीम ने आठ साल बाद भारत को उसके घर में हराया है. इससे पहले साल 2017 में मुंबई में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था.

टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम (IND VS NZ 2nd ODI) ने 7 विकेट खोकर 284 रन बनाए। रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने 12.2 ओवरों में 70 रन की साझेदारी की. रोहित 38 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए.

शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक

शुभमन गिल 53 गेंदों में 1 छक्के और 9 चौकों के साथ 56 रन बनाकर आउट हुए. पिछले मैच में 93 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली से भारतीय फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वह 23 रन बनाकर आउट हो गए. केएल राहुल ने रवींद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की. जडेजा 44 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद केएल राहुल ने नीतीश रेड्डी के साथ छठे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 248 के स्कोर तक पहुंचाया.

केएल राहुल ने जड़ा शतक

केएल राहुल ने 92 गेंदों में 1 छक्के और 11 चौकों के साथ 112 रन की नाबाद पारी खेली. केएल राहुल ने वनडे करियर का आठवां शतक लगाया. राहुल का यह शतक दो साल के बाद आया है, उन्होंने आखिरी शतक साल 2023 में लगाया था, नितीश रेड्डी ने 20 रन का योगदान दिया.न्यूजीलैंड के लिए क्रिस्चियन क्लार्क ने 8 ओवरों में 56 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए. काइल जैमीसन, जैक फाउलकेस, जेडेन लेनोक्स और कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

Big blow for Team India: टीम इंडिया को झटका, ऋषभ पंत के बाद एक और खिलाड़ी न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर

डेरेल मिचेल के शतक से भारत को मिली हार

इसके जवाब में न्यूजीलैंड (IND VS NZ 2nd ODI) ने 47.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. न्यूजीलैंड ने 46 के स्कोर तक डेवोन कॉनवे (16) और विल यंग (10) का विकेट गंवा दिया था. इसके बाद विल यंग और डेरिल मिशेल ने 152 गेंदों में 162 रन की साझेदारी करते हुए न्यूजीलैंड को 208 के स्कोर तक पहुंचा दिया. विल यंग ने 98 गेंदों में 7 चौकों के साथ 87 रन बनाए.

डेरिल मिशेल ने ग्लेन फिलिप्स के साथ चौथे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी करते हुए टीम को बड़ी जीत दिलाई। मिशेल 117 गेंदों में 2 छक्कों और 11 चौकों के साथ 131 रन की नाबाद पारी खेली.जबकि फिलिप्स ने 32 रन बनाए. भारत की तरफ से हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *