Ind vs Pak: कोहली- राहुल का शतक, भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से रौंदा

विराट कोहली और केएल राहुल के शतक के बाद कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी से भारत ने एशिया कप सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया. भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 357 रन का लक्ष्य रखा था, पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गई. रनों के लिहाज से पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह सबसे बड़ी जीत है. विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
भारतीय टीम के लिए रिजर्व डे पर विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की. दोनों बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड 233 रन की साझेदारी की. चोट के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल ने वनडे करियर का छठा शतक लगाया. वहीं विराट कोहली ने भी वनडे करियर में अपने 47 शतक पूरे कर लिए.
विराट कोहली 94 गेंद में 122 रन (नौ चौका, तीन छक्का) और केएल राहुल 106 गेंद में 111 रन (12 चौका, दो छक्का) बनाकर नाबाद रहे. भारत ने 50 ओवर में दो विकेट पर 356 रन बनाए. खेल के पहले दिन रोहित शर्मा 56 रन और शुभमन गिल 58 रन की पारी खेलकर आउट हुए थे.
भारत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम कुलदीप यादव के घातक गेंदबाजी के आगे सिर्फ 128 रन ही बना सकी. फखर जमान ने 27 रन, आगा सलमान ने 23 और इफ्तिखार अहमद ने 23 रन बनाए. कप्तान बाबर आजम सिर्फ 10 रन बना सके, इसके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. कुलदीप यादव ने 08 ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट लिए. बुमराह, शार्दुल और हार्दिक को एक एक सफलता मिली.