Hardik Pandya (Image credit- X)
Ind vs SA 1st T20I: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने कमबैक मैच से बल्ले से धमाल मचाया, उसके बाद गेंदबाजों ने भी कहर बरपाया, जिससे टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है. मंगलवार को खेले गए पहले टी-20 मैच (Ind vs SA 1st T20I) में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से मात दी. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का दूसरा मैच 11 दिसंबर को चंडीगढ़ में खेला जाएगा.
भारत (Ind vs SA 1st T20I) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या के 28 गेंद में नाबाद 59 रन (06 चौके, 04 छक्के) की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 175 रन बनाए, साउथ अफ्रीका की टीम इसके जवाब में 12.3 ओवर में 74 रन पर ढेर हो गई. जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट चटकाए. हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
T20I में सबसे कम स्कोर पर सिमटी साउथ अफ्रीका की टीम
साउथ अफ्रीका की टीम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर पर सिमटी है. इससे पहले टी-20 इंटरनेशनल में टीम का सबसे न्यूनतम स्कोर 87 रन है जो साल 2022 में राजकोट में भारत के खिलाफ ही बना था.
जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Japrit Bumrah) ने इस मैच (Ind vs SA 1st T20I) में बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले अर्शदीप सिंह के बाद भारत के दूसरे गेंदबाज बने हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने हैं. ऐसा करने वाले वह दुनिया के पांचवें गेंदबाज हैं. टिम साउदी, शाकिब अल हसन, शाहीन अफरीदी और लसिथ मलिंगा पहले यह कारनामा कर चुके हैं.
मैच की पूरी कहानी
साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैच (Ind vs SA 1st T20I) में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. भारत की शुरुआत बेहद ही खराब रही. अभिषेक शर्मा (17), शुभमन गिल (04) और कप्तान सूर्य कुमार यादव (12) बड़ी पारी नहीं खेल सके. तिलक वर्मा (26) और अक्षर पटेल (23) ने कुछ देर तक पारी को संभाला, मगर रन तेजी से नहीं बन रहे थे.
12वें ओवर (78/4) में तिलक वर्मा के बाद चोट से वापसी कर रहे हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने पहले ही ओवर में छक्का जड़कर अपनी फॉर्म का संकेत दिया. हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने 25 बॉल में अर्धशतक पूरा किया और भारत को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया. शिवम दुबे (11 रन) भी फ्लॉप रहे, वहीं जितेश शर्मा 10 रन (05 बॉल) बनाकर नाबाद रहे.
74 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका की पारी
176 रन के टारगेट के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने पूरी तरह निराश किया. डि कॉक खाता भी नहीं खोल सके. वहीं एडेन मारक्रम और ट्रिस्टन स्टब्स ने 14-14 रन की पारी खेली. डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए. वहीं मार्को जानसेन ने 12 रन का योगदान दिया. इनके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार सका.
