Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Ind vs SL: टेस्ट टीम से पुजारा-रहाणे की छुट्टी, कोहली-पंत को टी-20 में आराम, जानिये टीम में किसे मिली जगह ?

1 min read
Ind vs SL 1st Test

(Photo-ICC Twitter page)

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिये टीम इंडिया (India Squad for SL Series) का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा को दी गई है. वहीं टेस्ट टीम से अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और ईशांत शर्मा की छुट्टी कर दी गई है. वहीं टी-20 सीरीज के लिये विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है. शार्दुल ठाकुर को भी टेस्ट और टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है.

भारत-श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से टी-20 सीरीज खेली जायेगी. वहीं चार मार्च से दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जायेगी. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम (India Squad for SL Series) में जगह नहीं देने पर मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा कि चयन समिति ने सोच- समझकर यह फैसला लिया है, दोनों को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर किया गया है, रणजी ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन कर वह वापस टीम में जगह बना सकते हैं.

टी-20 टीम (India Squad for SL Series) में संजू सैमसन को भी जगह दी गई है, इसके अलावा टेस्ट टीम में केएस भरत, सौरभ कुमार को मौका दिया गया है. रविंद्र जडेजा की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है.

READ: IND VS WI: भारत का टी-20 सीरीज पर कब्जा, दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को आठ रन से हराया

भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल देखने के लिये यहां क्लिक करें

टी20 टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, दीपक चाहर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), हर्षल पटेल और आवेश खान

टेस्ट टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियंक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी,  ऋषभ पंत, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, आर. अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *