Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Ind vs WI 1st ODI: चहल-सुंदर की घातक गेंदबाजी, भारत ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया

1 min read

अहमदाबाद. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और वाशिंगटन सुंदर की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया है. वेस्टइंडीज ने भारत (Ind vs WI) के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम ने चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा मैच नौ फरवरी को खेला जायेगा.युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भारतीय टीम का यह 1000वां वनडे मैच था, जिसमें टीम को जीत हासिल हुई.

इससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज (Ind vs WI) की टीम ने शाईं होप (08 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया. ब्रैडन किंग (13 रन) और डैरेन ब्रावो (18 रन) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. दोनों बल्लेबाजों को एक ही ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने वापस भेजा. निकोलस पूरन ने 18 रन का योगदान दिया, वहीं कॉयरन पोलार्ड खाता भी नहीं खोल सके. दोनों का विकेट एक ही ओवर में युजवेंद्र चहल को मिला. अगले ही ओवर में चहल ने ब्रुक्स (12 रन) को पवेलियन भेज दिया. अकील हुसैन खाता भी नहीं खोल सके, उनका विकेट प्रसिद्ध कृष्णा को मिला.

79 रन पर सात विकेट गिरने के बाद जेसन होल्डर और फेबियन एलन ने 78 रन की साझेदारी की. जेसन होल्डर ने 57 रन की पारी खेली, वहीं फेबियन एलन ने 29 रन बनाए. वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर में 176 रन पर ढेर हो गई. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को चार और वाशिंगटन सुंदर को तीन सफलता मिली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने विस्फोटक शुरूआत की. ओपनर रोहित शर्मा ने 51 गेंद में 60 रन की पारी खेली. विराट कोहली (08 रन), ईशान किशन (28 रन) और ऋषभ पंत (11 रन) बड़ी पारी नहीं खेल सके. मगर सूर्य कुमार यादव ने नाबाद 34 रन और डेब्यू मैच खेल रहे दीपक हूडा ने नाबाद 26 रन की पारी खेलकर भारतीय टीम को 28 ओवर में जीत दिला दी.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *