Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Ind vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, कई खिलाड़ी और स्टॉफ कोरोना संक्रमित

1 min read
Washington Sunder Ruled Out

Indian team (Photo-twitter)

वेस्टइंडीज के खिलाफ छह फरवरी से होने वाले वनडे सीरीज (Ind vs WI) से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. मैच से पहले टीम के खिलाड़ी और स्टॉफ सहित कुल सात लोग कोरोना (Indian Players Corona Positive) की चपेट में आ गये हैं.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़ और स्टैंडबाई बॉलर नवदीप सैनी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई है. इसके अलावा फील्डिंग कोच टी. दिलीप, सुरक्षा अधिकारी बी. लोकेश, मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार भी संक्रमित पाये गये हैं. कोरोना संक्रमित पाये गये खिलाड़ियों (Indian Players Corona Positive) और स्टॉफ मेंबर्स को आइसोलेट कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक सभी खिलाड़ियों को होटल के अलग-अलग फ्लोर पर क्वारंटीन किया गया है. भारतीय वनडे टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है. भारतीय टीम तय शेड्यूल के हिसाब से ही सीरीज खेलेगी.

READ: आईपीएल मेगा ऑक्शन की फाइनल लिस्ट, 590 खिलाड़ियों की लगेगी बोली, देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि वेस्टइंडीज (Ind vs WI) की टीम मंगलवार को वनडे सीरीज में हिस्सा लेने के लिये भारत पहुंच चुकी है. दोनों देशों के बीच छह फरवरी से वनडे सीरीज खेली जानी है. वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद में होंगे और इसमें दर्शकों की इंट्री पर रोक रहेगी.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *