IND VS ENG 4th T20I: भारत ने चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच (IND VS ENG 4th T20I) में इंग्लैंड को 15 रन से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारत की जीत में हार्दिक पांड्या (30 गेंद में 53 रन) और शिवम दुबे (34 गेंद में 53 रन) की तूफानी पारी के अलावा कन्कशन सब्सटीट्यूट के रुप में डेब्यू करने वाले हर्षित राणा (तीन विकेट) की प्रमुख भूमिका रही.
शुक्रवार को खेले गए मैच (IND VS ENG 4th T20I) में भारत के 181 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.4 ओवर में 166 रन पर ढेर हो गई. पांच मैचों की सीरीज में भारत को अब 3-1 की अजेय बढ़त हासिल है. दो फरवरी को पांचवां टी-20 मैच मुंबई में खेला जाएगा.भारत की घर पर लगातार 17वीं टी-20 सीरीज में जीत है.
हर्षित राणा- रवि बिश्नोई ने लिए तीन-तीन विकेट
भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम लेग स्पिनरों रवि बिश्नोई (28 रन पर तीन विकेट) और वरूण चक्रवर्ती (28 रन पर दो विकेट) तथा हर्षित राणा (33 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19.4 ओवर में 166 रन पर सिमट गई. हैरी ब्रूक (51) और सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (39) ने इंग्लैंड की जीत की उम्मीद जगाई थी लेकिन गेंदबाजों ने भारत को जोरदार वापसी दिलाई.
हार्दिक पांडया- शिवम दुबे ने कराई भारत की वापसी
इससे पहले भारत की टीम (IND VS ENG 4th T20I) ने एक ओवर में तीन विकेट गंवाने के बाद हार्दिक पांडया और शिवम दुबे की पारी से वापसी की. भारत के लिए पंड्या ने 30 गेंद में चार छक्कों और इतने ही चौकों से 53 रन की पारी खेलने के अलावा दुबे (53 रन, 34 गेंद, सात चौके, दो छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की जिससे टीम 12 रन पर तीन विकेट गंवाने के बावजूद नौ विकेट पर 181 रन बनाने में सफल रही, भारतीय टीम ने अंतिम पांच ओवर में 68 रन जुटाए.
इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 35 रन देकर तीन विकेट चटकाए. जेमी ओवरटन ने भी 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए