Corona Update: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 39 लाख के पार, 83341 नये मरीज मिले
1 min read
Black Fungus Epidemic in Bihar
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या (Corona case in india) बढ़कर 39 लाख को पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में देश में 83341 नये मरीज मिले हैं। वहीं 1096 मरीजों की जान गई है। देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 77.15 फीसदी पहुंच चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Health and Family Welfare Ministry) की तरफ से जारी किये गये अपडेट के मुताबिक देश में कोरोना के 39,36,747 मरीज (Corona case in india) हैं। एक्टिव केस की संख्या 8,31,124 है। वहीं 30,37,151 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। पिछले 24 घंटे में देश में 66659 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। अब तक इस वायरस से 68,472 लोगों की मौत हो चुकी है।
बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 1922 मरीज, पटना में 255 नये केस
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 18105 नये मरीज मिले हैं। वहीं आंध्र प्रदेश में 10199, कर्नाटक में 8865, तमिलनाडु में 5892 और यूपी में 5662 मरीज सामने आये हैं। इसके अलावा ओडिशा में 3631, असम में 3054, पश्चिम बंगाल में 2984, दिल्ली में 2737, तेलंगाना में 2478 और छत्तीसगढ़ में 2284 नये मामले सामने आये हैं।
देश में कोरोना की स्थिति:
State-wise details of Total Confirmed #COVID19 cases(till 04 September, 2020, 08:00 AM)
➡️States with 1-10000 confirmed cases
➡️States with 10001-100000 confirmed cases
➡️States with 100000+ confirmed cases
➡️Total no. of confirmed cases so far pic.twitter.com/VEaukpKAQx— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) September 4, 2020