Corona Update: भारत में 15 लाख के पार हुई मरीजों की संख्या, पिछले 24 घंटे में मिले 48513 नये मरीज
1 min read
Corona Update in india
नई दिल्ली. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 15 लाख को पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में देश में 48513 नये मरीज मिलने के बाद अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Health and Family welfare Ministry) की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 509,447 है। अब तक 988,029 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना वायरस की चपेट में आकर 34,193 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 768 लोगों की मौत हुई है।
अब तक देश में कुल 1,77,43,740 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिसमें 4,08,855 सैंपलों की जांच मंगलवार को की गई। महाराष्ट्र और दिल्ली में जहां कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है, वहीं कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और यूपी में मामले में तेजी देखने को मिल रही है। यूपी में पिछले 24 घंटे में 3490 नये केस मिले हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 282, कर्नाटक में 102 और आंध्र प्रदेश में 58 नई मौत हुई है।
बिहार में कोरोना के 2480 नये केस, 43591 पहुंचा आंकड़ा, मौत के भी बढ़ रहे मामले
देश में एक तरफ जहां मामले तेजी से बढ़े हैं, वहीं दूसरी तरफ मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 64.51 फीसदी है। एक्टिव केस का प्रतिशत 33.26 फीसदी है, जबकि मौत का प्रतिशत 2.23 है।