Categories

September 27, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Corona Update: देश में पिछले 24 में रिकॉर्ड 97570 मामले, महाराष्ट्र में 10 लाख से ज्यादा केस

1 min read
Corona new cases in Bihar

Corona new cases in Bihar

नई दिल्ली. भारत में सितंबर महीने में कोरोना विकराल रूप ले चुका है. कोरोना वायरस के मामले देश में रोज नये- नये रिकॉर्ड बना रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 97570 नये मामले (India corona Record case) सामने आये हैं. एक दिन में मिलने वाले मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है. अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या 46 लाख को पार कर गई है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 लाख को पार गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से शनिवार की सुबह जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 46,59,984 है. एक्टिव केस की संख्या 9,58,316 है. वहीं 36,24,196 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब तक देश में 77,472 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में देश में 81533 स्वस्थ हुए हैं, वहीं 1201 मरीजों की जान गई है.

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र (Maharashtra) में 24866 मरीज मिले हैं. अब महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है. महाराष्ट्र में इस वायरस से 28724 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में 7,15,023 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है.

बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 89.72 फीसदी, मौत का आंकड़ा 800 के पास पहुंचा 

महाराष्ट्र (Maharashtra) के अलावा पिछले 24 घंटे में आंध्र प्रदेश में 9999, कर्नाटक में 9464, यूपी में 7016, तमिलनाडु में 5519 और दिल्ली में 4266 नये केस सामने आये हैं. इसके अलावा ओडिशा में 3996, पश्चिम बंगाल में 3157, केरल में 2988, छत्तीसगढ़ में 2963, असम में 2534, पंजाब में 2473, हरियाणा में 2388 और तेलंगाना में 2278 मरीज मिले हैं.

 

कोरोना से सबसे प्रभावित राज्य :

महाराष्ट्र- 10,15,681

आंध्र प्रदेश- 5,47,686

तमिलनाडु- 4,91,571

कर्नाटक- 4,40,411

यूपी- 2,99, 045

Leave a Reply

Your email address will not be published.